अपनी मंज़िल को पाने की ज़िद , खुद को सफलता के मुकाम तक पहुँचाने का जज़्बा , दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की ज़िद , कुछ ख़ास होते हैं ऐसे लोग, लेकिन क्या यह खासियत आपमें है ? और क्या हैं यह ख़ास बातें जो इन लोगों को औरों से अलग बनती है। इस सेमिनार में हम इन सब बारीकी से समझने का प्रयास करेंगे और यह समझने का प्रयास भी करेंगे की हम अपने आप को कैसे बदल सकते हैं और अपने जूनून की ताक़त से अपना जीवन संवार सकते हैं।
जुनून
February 8, 2020
