ज़िन्दगी हमें कई अवसर प्रदान करती है , हमारे लिए यह ज़रूरी है की हम उन अवसरों को पहचान सकें और और सही समय पर हर अवसर का सही उपयोग कर सकें। अपने जीवन को सफल बनाने के लिए और अपनी मंज़िल सफलता पूर्वक पहुँचने के लिए हमें कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करना होगा। हमें अपने जीवन में कई परिवर्तन भी करने होंगे जो हमे हमारी मंज़िल के और जयादा करीब ले जाएँ।
मैं – मंज़िल – मौका
February 8, 2020
