सफलता का मूल मंत्र क्या है , सफल बनने की राह में उठाया गया हर कदम आपको सही दिशा की और ले जा रहा है इसकी पहचान कैसे हो , सफल बनने के लिए अपने आप को कैसे तैयार करें , कैसे स्वयं को मोटीवेट करें , किन बातों का ध्यान रखना है , इन्ही सब विषयों को एक साथ रख कर “विजयपथ” सेमिनार को डिज़ाइन किया गया है। यह सेमिनार उन सभी लोगों के लिए है जो अपनी राह स्वयं बनाना चाहते हैं और सफल बनना चाहते हैं।
विजयपथ
February 8, 2020
